विश्व जल दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया : शिया कॉलेज
HTNLivenews.Com
उत्तर प्रदेश :- लखनऊ
संवाददाता :- अमन मिश्रा
♦️ लखनऊ :- विश्व जल दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया : शिया कॉलेज
♦️शिया पीजी कॉलेज में हिंदी विभाग के तत्वाधान में आज दिनांक 22/03/2021को ''विश्व जल दिवस" के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें जल के अपव्यय को लेकर चर्चा की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता इंचार्ज गर्ल्स सेक्शन डॉ0 समीना शफीक जी ने की।कार्यक्रम में मुख्यतः इतिहास विभाग की डॉ0फौजिया बानो, अर्थशास्त्र विभाग की डॉ0 रूबी काजमी,डॉ0सकीना नकवी एवं हिंदी विभाग के शिक्षक व छात्राएं आदि उपस्थित रहे। संगोष्ठी का संचालन हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 अर्चना सिंह ने किया। उन्होंने जल संरक्षण के महत्व को बताते हुए आने वाले समय में किसप्रकार जल संकट एक विभीषिका बन सकता है के बारे में बहुत ही उपयोगी जानकारी छात्राओं को दी।
No comments