विशेष शिविर में ए पी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज की छात्राओ नेवॉल पेंटिंग कर परिसर को साफ सुथरा किया
HTN Live
अजीत सिंह ब्यूरो चीफ
ए पी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय शिविर के पांचवे दिन स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में वॉल पेंटिंग कर परिसर को साफ ,स्वच्छ व आकर्षक बनाने की कोशिश की। तत्पश्चात मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।साथ में सामाजिक सरोकारों एवं स्देशभक्ति से जुड़े गीत भी गाए।आज के मुख्य वक्ता, लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग से डा प्रमोद गुप्ता जी ने छात्राओं से, गिरते लिंगानुपात पर चिंता व्यक्त कर इसे ठीक करने के लिए उपायों पर संवाद किया। छात्राओं की इस डिस्कशन में सक्रिय सहभागिता रही ।
दूसरे सत्र में होप इनिशिएटिव से आयुषी शुक्ला ने मेंस्ट्रुएशन प्रॉब्लम्स, हाइजीन इत्यादि विषयों पर छात्राओं से चर्चा कर अपनी समस्याओं पर खुल कर बात करने हेतु motivate किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डा अंशु केडिया ने संचालन किया। तथा डॉ मोनिका अवस्थी के द्वारा धन्यवाद दिया गया।
No comments