Breaking News

दुबग्गा सब्जी मंडी के पीछे वन विभाग के जंगल में फेंकी गयी लाखो की दवाइयां

HTN Live


          
लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा सब्जी मंडी के पीछे वन विभाग के जंगल में फेंकी गयी लाखो की दवाइयां।

सरकारी दवा नाले में फेंकी गई जो बड़ी लापरवाही का नतीजा,कई बोरी दवा नाले में पड़ी।

ऐसे में बड़ा सवाल है कि इतनी बड़ी मात्रा में दवाई कहां से आई और कौन लाकर यंहा फेंक कर गया दवा।

क्या इस मामले को उच्च अधिकारी संज्ञान में लेंगे या फिर ऐसे ही मामला ठंडे बस्ते में पड़ा रहेगा

No comments