छेडछाड के आरोपी मदरसे के मौलाना को पुलिस ने जेल भेजा ।
HTN Live
देवेंद्र सिंह लखीमपुर खीरी
मैलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की निवासी नाबालिग किशोरी ने पुलिस को तहरीर देकर उसी गांव मे स्थित एक मदरसा जिसमे स्वयं पढ़ती थी।
वही के एक मौलाना पर छेडछाड का आरोप लगाते हुए थाना मैलानी मे परिजनो के साथ जाकर तहरीर दी जिसमे उसने लिखा उसके साथ मौलाना ने गत 15 जनवरी को छेडछाड व अश्लील हरकतें कीं थी। जिससे वह काफी डरी सहमी थी जिसकी शिकायत वालिका ने परिजनो के साथ जाकर मदरसे की कमेटी के अध्यक्ष से भी की थी, जिसपर मौलाना को मदरसे निकाल दिया गया परन्तु अभी दो तीन पूर्व मौलाना पुनः मदरसे मे आ गया तथा आये दिन पीड़िता से अश्लील हरकतें करने लगा।
पुलिस ने पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के मुताबिक मुकदमा अपराध सः 108/2021धारा 354आई पी सी 7/8पाक्सो एक्ट के बनाम अजाहरूदीन पुत्र अमीनुददीन उम्र 25 के विरुद्ध अभियोग दर्ज करके पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है ।
No comments