उत्तराखंड के ढोल-दमाऊ के साथ पहली बार हुई नर्मदेश्वर मंदिर में महा-आरती
HTN Live
निराला नगर में किया गया शिवरात्रि में रुद्रों से महा श्रंगार
रिपोर्ट अजीत सिंह ब्यूरो चीफ
निराला नगर में किया गया शिवरात्रि में रुद्रों से महा श्रंगार
भक्तों ने भजन और ठंडाई का लिया आनंद
इस अवसर पर चिकित्सा कैंप भी संचालित किया गया
अयोध्या के संतों ने किया गोल्डन बुक का हुआ विमोचन
लखनऊ 11 मार्च। शिवरात्रि के महापर्व पर निराला नगर में चार पीढ़ियों से प्रतिष्ठित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में सनातन रक्षादल की ओर से गुरुवार 11 मार्च को भव्य रुद्र श्रंगार और 21 दीपों से महा आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेषतौर से उत्तराखंड के लोकप्रिय लोक वाद्य ढोल-दमाऊ के साथ महा आरती की गई। भजन संध्या के साथ ठंडाई का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर आयोध्या के वरिष्ठ संतों ने भी शिवरात्रि महा पर्व में भाग लेकर लोगों को आशीर्वाद दिया।
दिन भर भक्तों ने आकर्षक सजे मंदिर में बाबा के दर्शन कर उन्हें बेलपत्र, धतूरा, फल, जल और दुग्ध अर्पित किया। लोकप्रिय समाज सेवी मनीष मिश्रा की ओर से गंगाजल की सेवा दी गई। तिलक मैन
अनिल जैन ने चंदन का शीतल सुगंधित तिलक सभी भक्तों के मस्तक पर लगाया। सनातन रक्षा दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल की अगुआई में विविध अनुष्ठान किये गए। जीसीएफआई संस्था की संस्थापिका शिप्रा सिंह के कलात्मक दल ने बाबा नर्मदेश्वर का भव्य श्रंगार रुद्रों से किया। यह श्रंगार शहर में अपनी तरह का अनोखा श्रंगार रहा। इसके साथ ही मटकों से मंदिर के गर्भगृह की विशेष सज्जा की गई। मंदिर समिति के प्रमुख आशीष अग्रवाल की उपस्थित में उत्तराखंड के बलवंत वॉणगी के दल द्वारा ढोल दमाऊ के साथ बाबा नर्मदेश्वर की महा आरती की गई। 21 दीपों से महा आरती आचार्य एस.एस.द्विवेदी, नीलेश तिवारी, रामकृष्ण पाण्डे के नेतृत्व में विधि-विधान से की गई। आरती के बाद लोकप्रिय गायक सागर के दल ने बाबा महादेव के एक से बढ़कर एक भजन सुनाए जिसका रसास्वादन भक्तों ने परिसर में देर रात तक उठाया। शिवरात्रि महापर्व पर गोल्डिन बुक ऑफ नर्मदेश्वर महादेव मंदिर विजीटर्स का विमोचन भी किया गया। इसमें मंदिर आने वाले विभिन्न क्षेत्रों विशिष्ट जनों के विचारों को संग्रहित कर तस्वीरों वाली स्मृति पुस्तिका रूप में प्रकाशित भी किया जाएगा। इसका प्रसारण आभिषेक अग्रवाल के फेसबुक पर भी किया गया। इस अवसर पर मंदिर सेवा समिति की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन नर्मदेश्वर महादेव परिसर में किया गया l वंशिका होम मेडिकल्स की ओर से अल्पना और अलमेंदु श्रीवास्तव की अगुवाई में डॉक्टर प्रकाश और डॉक्टर सरोजिनी सिंह ने बीपी शुगर आदि की जांच निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में की l। इस अवसर पर पीएचडी चैम्बर के मुकेश बहादुर, वरिष्ठ कलाकार गिरीश तिवारी, आर्ची-पिंक फिल्म प्रोडक्शन हाउस की डायरेक्टर अर्चना सिंह, समाज सेवी विजय रस्तोगी सौरभ अग्रवाल विशेष कर्तव्य अधिकारी बेसिल भारत सरकार उपकर्म सहित कई विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
No comments