Breaking News

बागेश्वर नाथ मंदिर पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व

HTN Live 



रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत करूवापारा स्थित श्री बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर पर  बागेश्वर नाथ रामायण एवं शिष्टमंडल द्वारा  पिछले 10 वर्षों की भांति  इस वर्ष भी बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर पर भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक पूरे विधि विधान के साथ कराया एवं शिव पार्वती की मनमोहक झांकी सजाकर हर-हर महादेव के जयघोष के साथ बालेश्वर नाथ मंदिर से शिव बारात निकाली गई जो   काली माता मंदिर से होकर  गांव के सभी देव स्थलों से होते हुए संपूर्ण ग्राम सभा  भ्रमण के उपरांत पुनः बागेश्वर नाथ मंदिर पहुंची।  इस दौरान भक्तों द्वारा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया भी किया गया इस बीच ग्रामसभा वासियों द्वारा घर से बाहर निकल कर भगवान शिव पार्वती की मनमोहक झांकी का दर्शन कर  बारातियो का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत कर शिव पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर शिष्टमंडल के अध्यक्ष अरविंद ओझा, उपाध्यक्ष अरविंद द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील ओझा, कोषाध्यक्ष शुभम पांडे, महामंत्री मुकेश कुमार मिश्रा, संरक्षक काशी प्रसाद ओझा , प्रशासक अन्नू प्रसाद पांडे, संगठन मंत्री, राजेश ओझा जिला, मंत्री अमन पांडे, अंकू मिश्रा एवं सदस्य विकास मिश्रा, इंद्रदेव द्विवेदी, संजय पांडे, मनीष पांडे, संजीव  ओझा, रामगोविंद द्विवेदी, अंकुर पांडे, रजनीश मिश्रा, आदर्श ओझा के साथ वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी संतोष चौरसिया जिला पंचायत प्रत्याशी इटियाथोक चतुर्थ संपूर्ण ग्राम सभा में भ्रमण कर प्रसाद  वितरण में सहयोग प्रदान किये।

No comments