शिया पीजी कॉलेज *एम कॉम एप्लाइड/कॉमर्स विभाग में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
HTN Live
आज दिनांक 10 मार्च 2021 दिन बुधवार शिया पीजी कॉलेज एम कॉम एप्लाइड/कॉमर्स डिपार्टमेंट की तरफ से एक क्विज़ प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के आयोजन सचिव कॉमर्स विभाग के इंचार्ज/प्रभारी डॉ शुएब अहमद,संयोजक डॉ शबी रज़ा* व डॉ शुजात हुसैन। क्विज़ प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाई वरिष्ठतम फैकल्टी मेंबर व हेड एप्लाइड इकोनॉमिक्स विभाग डॉ अतहर मिर्ज़ा* क्विज़ प्रतियोगिता का संचालन कॉमर्स विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अम्बरीष उपाध्याय ने किया।
इस प्रतियोगित के प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी के विजेता रहे क्रमशः सरिता पाल, (एम कॉम, एप्लाइड इकोनॉमिक्स) शुभ्रांशु वर्मा (BBA 1st सेम) सय्यद अब्बास रजा (एम कॉम, एप्लाइड इकोनॉमिक्स)
इस इह मौके पर, डॉ मीसम मुबारक, डॉ असद मिर्ज़ा, डॉ अंकुर सिंह डॉ एम एम नय्यर हसन, डॉक्टर अब्बास, डॉ अली मेहंदी. शिया पीजी कॉलेज के विभिन्न विभागों के शिक्षक गण व शिक्षार्थी गण भी उपस्थित रहे।
No comments