Breaking News

हमारी बेटियाँ किसी से कम नहीं:महापौर

HTN Live 


आज दिनाँक 25/02/2021 को आस्था किरण शैक्षिक संस्था द्वारा आयोजित सातवां सरला मेमोरियल गर्ल्स क्रिकेट लीग 2021 के समापन समारोह में महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया उपस्थित रही।

इस अवसर पर बोलते हुए महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।आज मुझे यह देख कर खुशी हो रही है कि आज यहाँ गर्ल्स क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया।हम ज्यादातर लड़को का ही टूर्नामेंट देखते है।यह बड़े हर्ष का विषय ही कि आज हमारी बेटियों ने न सिर्फ इसमें भाग लिया बल्कि मेडल्स और ट्रॉफी भी जीती।हमारी बेटियाँ किसी से भी कम नही है।उनको अवसर मिलता है तो वह आपने आपको हर मुकाम पर ले जा सकती है।
आज चाहे ओलंपिक हो या और कोई भी राष्ट्रीय खेल महिलाओं ने ना सिर्फ इसमें भाग लिया बल्कि देश के लिए कई खिताब और मैडल भी प्राप्त किए।आज हमारे सामने कई उदाहरण है जो महिला सशक्तिकरण की मिसाल है।

*महापौर ने विजेता टीम को बाटें मैडल और शील्ड्स*
समापन समारोह में महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने विजेता टीम को मैडल और शील्ड्स प्रदान किया।महापौर के हाथों मैडल और पुरुस्कार पाकर विजेता टीम के चेहरे खिल उठे।

इस अवसर पर महापौर संग एस. आर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन पवन सिंह जी, कार्यक्रम संयोजक सोनिया सिंह जी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments