Breaking News

कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र के ट्रेनी बच्चों को किया गया ड्रेस का वितरण

HTN Live 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे कौशल विकास मिशन योजनांतर्गत इटियाथोक कस्बे के एसआरसी पब्लिक स्कूल में संचालित कौशल विकास  केंद्र पर बीते मंगलवार को डीपीएमयू पंकज सिंह के कर कमलो द्वारा प्रशिक्षणरत  108 छात्र छात्राओं  के बीच ड्रेस का वितरण किया। इस दौरान श्री सिंह नें उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहां की राज्य सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास योजना का उद्देश्य  राज्य के सभी शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के सुअवसर उपलब्ध कराना है। योजना में 18 से 35 आयु वर्ग के युवक युवतियों को आवेदन करने व इच्छा अनुसार पाठ्यक्रम चुनने का मौका प्रदान किया जाता है। चुने हुए पाठ्यक्रमों के साथ अंग्रेजी व कंप्यूटर की जानकारी प्रशिक्षणार्थी छात्रों को अनिवार्य रूप से दी जाती है। तथा पंजीकृत छात्र छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा प्रशिक्षण के साथ ड्रेस सहित पाठ्य पुस्तकें निशुल्क प्रदान की जाती है। सेंटर मैनेजर राकेश चतुर्वेदी ने बताया केंद्र के सभी प्रशिक्षणार्थियों को इंदिरा गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन संस्था के द्वारा इलेक्ट्रीशियन ट्रेड का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर अरविंद पांडे मुकेश द्विवेदी, अभिनव चतुर्वेदी सहित बबीता कश्यप मौजूद रहीं।

No comments