शिया पी.जी. कालेज में चौरी चौरा कांड के शताब्दी समारोह के अन्तर्गत संभाषण प्रतियोगिता आयोजित
HTN Live
लखनऊ। शिया पी. जी. कालेजमेआज चौरी चौरा कांड शताब्दी वर्ष समारोह आयोजन के अंतर्गत संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन शिया कालेज कल्चरल कमेटी और छात्र परिषद द्वारा मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर साहब लाइब्रेरी में किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने कविता और भाषण के माध्यम से चैरी चैरा कांड की पृष्ठभूमि तथा उसके निहितार्थ वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की शुरूआत तिलावते कुरान से की गई। डाॅ. प्रदीप शर्मा, निदेशक एस.सी.डी.आर.सी. ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रतियोगिता की रूपरेखा प्रस्तुत की। कल्चरल कमेटी की कन्वीनर डाॅ. जरीन जेहरा रिजवी ने कार्यक्रम का संचालनकरतेहुए चौरी चौरा कांड की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने बताया कि चौरी चौरा काण्ड शताब्दी समारोह के अन्तर्गत महाविद्यालय में पूरे वर्ष भर इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी स्वरचित कविताओं और संभाषणों से चौरी चौरा कांड की जीवंत तस्वीर पेश किया। प्राचार्य डाॅ. मोहम्मद मियां ने छात्रों का उत्साहवर्द्धन करते हुए इस तरह के कार्यक्रमों में सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में ज्यूरी के रूप में प्रख्यात शिक्षाविद डाॅ. सरवत तकी, डाॅ. नजमुल हसन, और डाॅ. शमीना शफीक की उपस्थिति विशिष्ट रही। कार्यक्रम में डाॅ. सीमा राना, डाॅ. मुनेन्द्र सिंह, डाॅ. अमित राय, डाॅ. राबिन वर्मा, डाॅ. नगीना बानो, डाॅ. निशात फातिमा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इसकी जानकारी डाॅ. जरीन जेहरा रिजवी कन्वीनर कालेज कल्चरल कमेटी ने दिया है ।
No comments