Breaking News

युवक ने पहले युवती को फिर खुद को गोली मारी गोली हालत गंभीर

HTN  Live   







जौनपुर से संवाददाता दीपक सिंह की रिपोर्ट

खुटहन जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के सौरइयां गांव में गुरुवार की शाम बाइक सवार युवक ने युवती को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवती को हालत नाजुक होने के कारण बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। सौरइयां गांव की नीतू (23) पुत्री रामचंद्र यादव खुटहन स्थित रामधारी जूनियर हाईस्कूल में पढ़ाती है। वह शाम करीब चार बजे स्कूल से छुट्टी होने पर साइकिल से घर जा रही थी। घर से करीब सौ मीटर पूर्व खड़ंजा मार्ग पर पीछे से आए बाइक सवार सरपतहां थाना क्षेत्र के घुघुरी सुल्तानपुर गांव निवासी अंकुल यादव (25) पुत्र रामचंद्र यादव ने नीतू को रोक लिया। घटनास्थल के आसपास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नीतू यादव के बात करने लगा। इसी दौरान नीतू के शोर मचाने पर उसने तमंचे से नीतू के सीने में गोली मार दी। उसके लहुलुहान होकर गिरने के बाद अंकुल ने खुद को भी गोली मार ली। अंकुल की मौके पर ही मौत हो गई। खबर लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से दो तमंचे, दो खोखे व एक कारतूस मिला। युवती को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद युवती को बीएचयू रेफर कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई। घटना को लेकर ग्रामीण तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।

No comments