Breaking News

चमोली त्रासदी 15 दिन बाद भी सर्च आपरेशन जारी लखीमपुर खीरी के एक और मजदूर का शव मिला ,अब तक 67 शव मिले,137 लोग अभी भी लापता।

HTN Live 

लापता मजदूरो के पीडित परिवारो से लिया जा रहा डीएनए सैंपल।


अजीत सिंह 

जनपद लखीमपुर खीरी ।15 दिन पूर्व उत्तरा खंड के चमोली जनपद मे अलकनंदा नदी पर ग्लेशियर फटने के बाद निर्माणाधीन ऋषिगंगा हाइड्रो पाबर प्रोजेक्ट  की जल प्रलय के बाद से ही प्रभावित क्षेत्र काम करने वाले लापता मजदूरो की तलाश   में राहत-बचाव कार्य जारी है।  रेस्क्यु ऑपरेशन में खीरी के एक और मजदूर का शव बरामद हो गया है. डैम के मलबे में हुई खुदाई के दौरान 22 वर्षीय जलाल हुसैन का शव तपोवन में बरामद हुआ है. जिसकी शिनाख्त जलाल निवासी ग्राम इच्छा नगर तहसील  निघासन के रूप मे की गयी है ।
  लखीमपुर खीरी से लापता मजदूरो की तलाश मे चमोली ड्यूटी पर भेजे गए गोला एसडीएम अखिलेश यादव ने शव मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम कराया जा रहा. जल्द ही शव लखीमपुर भेजा जाएगा. खीरी जिले के 33 मजदूर हादसे का शिकार बने हैं. अब जलाल का शव मिलने से मृतकों की संख्या चार हो गई है. वहीं अभी भी 29 मजदूर लापता हैं ।वही इच्छानगर गांव में आज सुबह जब 22 साल के जलाल पुत्र इश्तियाक की मौत की खबर आई तो परिवार में कोहराम मच गया. पांच भाई और तीन बहनों के परिवार में जलाल सबसे छोटा बेटा था. इतने दिनों से अपने बेटे की जिंदगी की आस लगाए परिवार के लोगों के उम्मीद की डोर मौत की इस खबर से एक झटके में ही टूट गई. 22 साल का जलाल अपने साथियों के साथ अपने परिवार का पेट पालने को पहाड़ों पर मेहनत मज़दूरी करने गया था. उसे क्या पता था कि एक झटके में ही उसकी और उसके दोस्तों की जिंदगी सैलाब लील लेगा.
टनल में बार बार  पानी रिसने से बचाव कार्य प्रभावित।
 बचाव कार्य बार-बार प्रभावित हो जा रहा है. दरअसल खुदाई के दौरान टनल में बार बाार पानी भर जा रहा है. जिसकी वजह से एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासनिक टीमों को पहले टनल से पानी निकालना पड़ता है।
 उत्तराखंड के चमोली की डीएम ने शनिवार को मौके का मुआयना किया था और उन्होंने टनल की जगह डैम में भर गए मलबे की खुदाई के निर्देश दिए थे, एसडीएम अखिलेश यादव ने बताया की 22 वर्ष इस्तियाक का शव डैम के मलबे की खुदाई के दौरान ही मिला है,

15 दिन से मलबे में दबे शवों को ढूंढने खोजने के प्रयास लगातार अनवरत जारी हैं ।
उत्तर प्रदेश के  जनपद लखीमपुर खीरी की निघासन तहसील से ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट मे मजदूरी करने गये मजदूरो की बडी संख्या अब तक लापता होने के चलते कयी गांवो मे मातम पसरा हुआ है। लोग अपनो की खैर खबर पाने को बेचैन हैं और दिन रात किसी चमत्कार की आशा लेकर अपनो का इंतजार कर रहे हैं।
लखीमपुर के जिला प्रशाशन द्वारा सभी लापता पीडितो के परिवारो से डीएनऐ सैंपल एकत्र किये जा रहे हैं ताकि खोजे जा रहे मजदूरो के छतविच्छत शवो के डीएनऐ से मिलान कर उनके परिवारो को सौंपा जा सके ।
वहीं घटना प्रभावित  तपोवन सुरंग में लगातार पानी का रिसाव होने से मलबा हटाने का कार्य प्रभावित हो रहा है। पानी के रिसाव के लिए दो पंप मशीनें लगाई गई हैं।  अब तक कुल 67 शव मिल चुके हैं।  वहीं, आपदा में 137 लोग अभी भी लापता हैं।  तपोवन सुरंग में लगातार पानी का रिसाव होने से मलबा हटाने का कार्य प्रभावित हो रहा है। पानी के रिसाव के लिए दो पंप मशीनें लगाई गई हैं।

No comments