लखनऊ को प्रथम स्थान पर लाने के लिए कल होगा स्वच्छ्ता महारैली का आयोजन
HTN Live
लखनऊ शहर को प्रथम स्थान पर लाने एवं आम लोगों में जनजागरूकता लाने हेतु महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी के नेतृत्व में नगर निगम लखनऊ द्वारा कल दिनाँक 10/02/2021 को स्वच्छ्ता महारैली का आयोजन किया जा रहा है।यह रैली प्रातः 10:30 बजे 1090 चौराहे से प्रारम्भ होकर झंडीवाला पार्क ,लालबाग पर समाप्त होगी।
इस स्वच्छ्ता महारैली में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुरेश कुमार खन्ना जी(मा०मंत्री वित्त संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग),अति विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री आशुतोष टंडन जी(मा०मंत्री नगर विकास),विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री बृजेश पाठक जी(मा०कैबिनेट मंत्री),डॉ महेंद्र सिंह(मा०जल शक्ति मंत्री),श्रीमती स्वाति सिंह जी(मा०राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार),श्री मोहसिन रजा जी(मा०राज्य मंत्री)श्री कौशल किशोर जी(मा० संसद) एवं लखनऊ क्षेत्र के सभी माननीय विधायकगण एवं लखनऊ के आमजनमानस उपस्थित रहेंगे।
No comments