नवीन गल्ला मंडी में कराए जा रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण
HTN Live
लखनऊ, 9 फरवरी। नवीन गल्ला मंडी में चारों ओर व्याप्त गंदगी, भारी अनियमितताएं, कूड़ा फेंकने, सब्जी बिक्री के बाद कूड़ा प्रबंधन एवं आगजनी की घटनाओं के दृष्टिगत आग बुझाने की कोई उचित व्यवस्था नहीं। मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने उत्तर विधानसभा अंतर्गत सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे तो कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला। डा बोरा ने इस दौरान मंडी में कराए जा रहे विकास कार्यों की भी जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान मंडी में व्याप्त भारी अनियमितता देखने को मिली। जगह जगह पर गंदगी व्याप्त थी। मंडी में फुटकर विक्रेताओं द्वारा की जा रही गंदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए डा बोरा ने मौके पर मौजूद मंडी सचिव संजय सिंह को फटकार लगाते हुए साफ सफाई की समुचित व्यवस्था करने हेतु आदेशित किया।
इसके साथ ही पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सब्जी बिक्री के बाद कूडे के प्रबंधन हेतु प्रस्तावित बायोगैस की व्यवस्था एवं मंडी में आगजनी की घटनाओं के दृष्टिगत फायर फाइटिंग सिस्टम की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित किए जाने की बात कही। डा बोरा ने सचिव संजय सिंह को साफ सफाई के साथ ही मंडी स्थल में हो रहे निर्माण कार्य चबूतरा एवं दुकाने तयसीमा पर तैयार कर आवंटित किए जाने का निर्देश दिया।
वही लोगों द्वारा मंडी में किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने हेतु मौके पर मौजूद एडीएम विश्व भूषण मिश्रा को आदेशित किया। इस दौरान निर्माण विकास इकाई के सहायक अभियंता ललित सिंह एवं डीडीसी आफताब भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान टिंकू सोनकर, रिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मीकि, सुरेश सोनकर, विनय सिंह, मुन्ना सिंह चौहान एवं पप्पू द्विवेदी सहित मंडी के अन्य व्यापारीगण मौजूद रहे।
No comments