सीएमओ व डिप्टी सीएमओ ने ली कोविड-19 टीके की दूसरी डोज
HTN Live
28 जनवरी को लगाये गए टीके के पहले डोज वाले 2575 हेल्थ केयर वर्कर्स को दी गयी टीके की दूसरी डोज
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी गोंडा
कोविड-19 टीके के डोज से अब तक वंचित फ्रंटलाइन कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को गुरुवार 25 फ़रवरी को टीकाकरण का एक और अंतिम मौका दिया गया । इसके लिए कर्मियों को यह सहूलियत भी दी गयी कि जो जहाँ हों, वहीं के नजदीकी टीकाकरण सत्र पर पहुंचकर अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करवायें और टीका लगवा लें। इस मौके पर शहरी क्षेत्र में 11 और ग्रामीण क्षेत्र में 20 सत्र समेत कुल 31 टीकाकरण सत्र आयोजित किये गए। इस मौके पर 4192 लोगों के लक्ष्य के सापेक्ष कुल 2844 लोगों को टीका लगाया गया।
गुरुवार को आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम में पिछले 28 जनवरी को टीके के पहले डोज वाले प्रतिरक्षित किये गए 3335 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीके की दूसरी डोज दिए जाने का लक्ष्य रखा गया, जिसके सापेक्ष 2575 लोगों को टीका लगाकर कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षित किया गया।साथ ही अभी तक के अभियान में टीकाकरण से छूटे हुए 857 हेल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए सत्रों पर मॉप अप राउंड भी चलाया गया | इसमें से 88 हेल्थ केयर वर्कर्स व 181 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय सिंह गौतम व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार ने जिला अस्पताल के कोविड हॉस्पिटल में लगाये गए टीकाकरण सत्र पर पहुंचकर टीके की दूसरी डोज ली और टीके का प्रतिकूल प्रभाव जानने के लिए आधे घंटे तक ऑबजर्वेशन रूम में रुके। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधक रविकांत शुक्ला से टीकाकरण का प्रमाण-पत्र भी प्राप्त किया। ऑबजर्वेशन रूम से निकलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ और ठीक हैं। साथ ही कहा कि टीके की दोनों डोज लगवाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में खुद को फिट और सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार ने संदेश दिया कि टीका पूरी तरह तरह सुरक्षित और असरदार है। टीका शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं छोड़ता। कोविड-19 टीकाकरण को लेकर किसी भी फर्जी व नकली प्रमोशन या मार्कटिंग आदि देख—सुनकर गुमराह न हों। कोविड वैक्सिीन सरकार द्वारा ही उपलब्ध कराया जा रहा है। खुले बाजार में यह उपलब्ध नहीं है, इसलिए अपनी बारी आने तक धैर्य से इंतजार करें।
Post Comment
No comments