राज्य सभा सांसद और विधायक ने किया सड़क का उदघाटन
HTN Live
अजीत सिंह. बागी ब्यूरो चीफ
लखनऊ। भारतेन्दु हरिश्चंद्र वार्ड के अंतर्गत सेक्टर-"ए" सीतापुर रोड योजना कालोनी के बी-2 /328 में राज्यसभा सांसद की निधि से हुए साईड पटरी इंटरलॉकिंग और वार्ड विकास निधि से बनी सड़क का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेयी, क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा, शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने पूजन कर विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस मौके पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ से माहौल भक्तिमय हो गया। इस मौके पर डा० अशोक बाजपेयी ने कहा कि सभी नेताओ के चहिये की अपने निधी का सम्पूर्ण प्रयोग कर क्षेत्रीय समस्या का निदान करे ।जनता से अपील किया कि आप समस्या लेकर आये हम उसका शासन से निदान करायेंगे साथ ही भाजपा नेता प्रमोद द्विवेदी के अथक प्रयास से सडक का निर्माण कार्य किया गया है कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद रुपाली गुप्ता, भाजपा नेता प्रमोद दिवेदी, मानवी द्विवेदी, शाशीकान्त पान्डेय ( मुनू ),योगेंद्र त्रिपाठी संपादक सदन स्वरुप,संजय तिवारी वार्ड महामंत्री, अतुल मिश्रा मामा वार्ड अध्यक्ष , दिपक अवस्थी,समाज सेवक जे.पी द्विवेदी, राहुल सिंह,पुर्व सभासद अनुराग पान्डेय, विष्णु प्रताप सिंह अजनहर, हर्ष सिंह,अजीत सिंह अश्विन सिंह ,अरविन्द शुक्ला, ऐडवोकेट हिमांशु त्रिवेदी, सौरव शुक्ला राम सहित काफी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
No comments