Breaking News

एटा शहर में नगर पालिका द्वारा चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

HTN Live 


एटा से -चन्द्र भान सिह की रिपोर्ट
एटा शहर में नगर पालिका द्वारा चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान। भारी पुलिस बल के साथ हटाया गया अवैध अतिक्रमण। एटा शहर के बीचो बीच बस स्टेन्ड के सामने सुरेश पुरी मे  था अवैध अतिक्रमण।भारी पुलिस बल के साथ नगर पालिका द्वारा हटाया गया अतिक्रमण
आखिर नगर पालिका को अतिक्रमण हटाने को भारी पुलिस बल की क्यो पड़ी जरूरत।इस बात को लेकर  शहर में चर्चा बनी हुई है।बताते चले कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जुगेन्द्र यादव  का आवास व कार्यालय  समीप  होने के कारण नगर पालिका द्वारा भारी पुलिस बल  का प्रयोग करना पड़ा।जिससे 
 किसी तरह की अप्रिय घटना ना घटित हो जाए।शांति पूर्वक हटाया गया अतिक्रमण ।अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक मिश्रा ,एसडीएम सदर अबुल कलाम,तहसीलदार दुर्गेश यादव,अधिशासी अधिकारी आदि  मौजूद रहे।

No comments