Breaking News

कोविड 19 और ऑनलाइन शिक्षा पद्धती का प्रभाव विषय पर सेमिनार आयोजित

HTN Live 

विवेकानंद जी युवाओ के आदर्श लखनऊ 12 जनवरी ।
 स्वामी विवेकानंद जी की 158 जयंती पर  मानव आदर्श सेवा समिति के द्वारा कोविड 19 और ऑनलाइन शिक्षा पद्धती का प्रभाव विषय पर   सेमिनार आयोजित किया गया। संस्था के संयोजक पी के घोष ने स्वागत करते हुए सर्वप्रथम  मुख्य अतिथी के रूप मे रामकृष्ण मठ के स्वामी मुक्तिनाथ आनन्द महाराज जी रोहित अग्रवाल शिव गोपाल मिश्रा ,अशोक गांगुली  ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया ।इस अवसर पर  ज्योती किरन रतन अर्पिता सिंह के संयोजन मे छात्राओ ने  हे आनन्द विवेकानंद हे महायोगी राज प्रार्थना गीत पर  संस्कृतिक प्रस्तुति की ।मुख्य अतिथी स्वामी मुक्तिनाथ आनन्द जी ने  युवाओ को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो पर चलने का आह्वान किया ।पूर्व चेयरमैन सी• बी •एस• ई • अशोक गांगुली ने ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली और ऑफलाइन शिक्षा के अँतर को बच्चो को समझा कर बताया और स्कूल का महत्व समझाया । आई•  आर• टी•  एस •से रिटायर्ड असीमा सिंह ने बच्चो को स्वामी विवेकानंद विचारो के वामपन्थी होने का अर्थ बताया।सिन्धी समाज के चेयरमैन मुरलीधर अहुजा ने ऑनलाइन शिक्षा को समय की जरुरत बताते हुए पढ्ने पर जोर दिया ।जनरल सचिव ए •आई• आर •एफ • कामरेड शिव गोपाल मिश्रा ने बच्चो को अध्यापक से सामने पढ्ने की शिक्षा को महत्वपूर्ण बताया।समिति के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने  कहा की खुद के बच्चो को पढते देख समझ आया की अध्यापक/अध्यापिकाये कितनी मेहनत करके पढ़ाते है । ड़ा 0 डी के अवस्थी,ड़ा 0 आर के तिवारी,
ड़ा 0 अंशुल केडीया समाजशास्त्र शिक्षिका ए पी सेन डिग्री कॉलेज के निर्देशन मे छात्राओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।।

No comments