Breaking News

इटियाथोक सीएचसी में कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन हुआ संपन्न, सीएमओ सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद

HTN Live 




रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

इटियाथोक में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को कोविड 19 के वैक्सिनेशन को लेकर ड्राई रन हुआ। जिसमें टीकाकरण की टीम में शामिल संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारीयों ने हिस्सा लिया।

सीएचसी अधीक्षक डॉ0 स्वेता त्रिपाठी ने बताया कि कोविड 19 टीकाकरण का माकड्रिल यहां विभागीय निर्देशक्रम में किया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जल्द ही वैक्सिनेशन का कार्य शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक आगामी दिनों में होने वाले टीकाकरण के प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वेरियस को कोविड-19 वैक्सीन का डोज दिया जाना है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रिहर्सल कर टीकाकरण के दौरान आने वाली समस्याओं को जानने व उसके समाधान का प्रयास किया गया।

इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुए ड्राई रन का निरीक्षण सीएमओ डॉ0 अजय सिंह गौतम, who के जिला प्रभारी डॉ0 विनय और पर्यवेक्षक डॉ0 एस0 पी0 वर्मा ने किया। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

No comments