Breaking News

इटियाथोक ब्लॉक सभागार में वीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुई समीक्षा बैठक

HTN Live. 


रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक गोंडा

इटियाथोक ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार भवन में वीडीओ पन्नालाल की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा हेतु एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एडीओ आईएसबी विकास मिश्रा, एडीओ पंचायत कृष्ण कुमार तिवारी, एपीओ संजय पाल सहित पंचायतों के सचिव व रोजगार सेवक मौजूद रहे। इस दौरान वीडीओ पन्नालाल द्वारा सामुदायिक शौचालयो, पंचायत भवनो, आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरण किए जाने वाले ड्राई राशन, मिशन अंत्योदय के तहत कराए गए सर्वे कार्य, मनरेगा से संबंधित कार्य तथा आवास योजना के तहत पात्रों को दी गई सहायता राशि व आवास निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की।क्रमवार सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों व रोजगार सेवकों से पंचायतों में कराए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जानने के बाद सभी पंचायत सचिवों में संबंधित कर्मचारियों के पेच कशते हुए विकास कार्यों में देरी व लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किए जाने की सख्त हिदायत दी अगर अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही व अनियमितता किए जाने की सूचना प्रकाश में आती है तो ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही उन्होंने बताया ब्लॉक मुख्यालय पर यह समीक्षा बैठक उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर की गई है और आगे भी ऐसी समीक्षात्मक बैठक करके विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट और कर्मचारियों के क्रियाशीलता की जांच परख की जाती रहेगी।

No comments