भाजपा संगठन की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर इटियाथोक ब्लॉक सभागार में संपन्न हुई बैठक
HTN Live
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक गोंडा
इटियाथोक ब्लॉक सभागार में आज दिनांक 04/01/ 2021 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा संगठन की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता इटियाथोक मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा नें किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैया ने कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व धूप दीप करने उपरांत किया। बैठक में उपस्थित इटियाथोक मंडल के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री द्विवेदी नें बताया कि भारतीय जनता पार्टी आगामी पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को उतारकर पंचायत से लेकर लोकसभा तक भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जीता कर गांवो के सर्वांगीण विकास का खाका तैयार करने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है अभी तक पंचायतों में दूसरे दलों के प्रत्याशियों का दबदबा था प्रदेश व केंद्र सरकार के भारी भरकम बजट गांव के विकास के लिए भेजे जाने के बावजूद गांव का विकास सही मायने में नहीं हो पा रहा है इसलिए पार्टी इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सभी पदों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को उतारने और उन्हें विजई बनाने का भरसक प्रयास कर रही है अब आप सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर पार्टी के इस अभियान को सफल बनाना है गांव गांव जाकर ग्रामीणों को पार्टी द्वारा संचालित योजनाओ एवं पार्टी की रितियो व नीतियों से अवगत करा कर भाजपा समर्थित प्रत्याशी को वोट दिलाने और समर्थन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को खड़ा करने का कार्य करना है उन्होंने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को बताया कि आगामी 15 दिसंबर तक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदेय स्थलों पर संबंधित बीएलओ के द्वारा मतदाता सूची में 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके वयस्को का नाम शामिल किया जाना है। अतएव अपने अपने बूथ पर नए वोटरों को जोड़ने व एक से अधिक ग्राम पंचायतों में दर्ज वोटरों का नाम एक ही ग्राम पंचायत में कराने तथा मृतक वोटरों का नाम मतदाता सूची से हटवाने का कार्य प्राथमिकता के तौर पर करें। इस दौरान इटियाथोक मंडल के सभी सेक्टरो के सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्षगणो सहित ग्राम प्रधान व सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments