Breaking News

गन्ना लदी ट्राली ट्रेक्टर से बाइक की हुई भिड़ंत मौके पर ही महिला की हुई मौत.

HTN Live 

                सुभाष गिरी ब्यूरो प्रमुख सीतापुर
 मिश्रिख सीतापुर प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के मिश्रिख कोतवाली अंतर्गत मिश्रिख सिधौली मार्ग पर ग्राम जरिगवां के पास गन्ना लदी ट्राली गन्ना लेकर रामगढ़ चीनी मिल को जा रही थी मिश्रिख की तरफ से बाइक पर सवार होकर रोहित तिवारी अपने पिता राजेंद्र कुमार तथा अपनी माता पप्पी देवी निवासी ग्राम महसुई थाना संदना को बाइक पर बैठा कर अपने घर महसुई जा रहा था जरिगवां के पास गन्ना लदी ट्राली को पीछे क्रास करने लगा.ट्राली को क्रास करते समय रोहित की बाइक ट्राली के अगले हिस्से में फस गई. बाइक फसने से रोड पर ही पलट गई रोहित की मां पप्पी देवी और 45 वर्ष गन्ना लदी ट्राली के पहिए के नीचे जा गिरी.जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई रोहित और उनके पिता राजेंद्र कुमार को हल्की फुल्की चोटें आई हैं राहगीरों की सूचना पर कल्ली पुलिस के साथ कोतवाली कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए सीतापुर भेजा . 
कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार का कहना है की अभी कोई तहरीर नहीं मिली है गन्ना लदा ट्रैक्टर ट्राली हमारे कब्जे में है जैसे ही तहरीर मिलती है उचित कार्रवाई की जाएगी

No comments