वाईक टकराने के छोटे से विवाद में लोहे की राड मार कर वाइक सबार युवक की हत्या
HTN Live
फ़ाइल फोटो मृतक पुष्कर सिंह
बसंत कुमार मांझी/ देवेंद्र कुमार लखीमपुर-खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मैगल गंज क्षेत्र में मैगलगंज कस्बे में आज सुबह नौ बजे वाइक टकराने के बाद पैदा हुये विवाद के दौरान वाइक सबार की लोहे की राड मार कर हत्या कर दिये जाने से हड़कंप मच गया ।
मृतक के मौसेरे भाई प्रशांत सिंह निवासी ग्राम ढकौरा थाना मैगल गंज ने जानकारी देते हुये बताया कि वह अपने मौसेरे भाई पुष्कर सिंह के साथ आज सुबह नौ बजे वह स्कूटी से मैगल गंज गया था जहां एक व्यक्ति से स्कूटी थोड़ा टकरा गयी टकराने वाले व्यक्ति ने तत्काल पुष्कर सिंह को जोर से थप्पड़ मार दिया तभी थप्पड़ मारने वाले के पक्ष से कयी और लोग आकर हम दोनों को पीटने लगे उसी दौरान एक व्यक्ति ने पुष्कर सिंह के सर पर लोहे की राड मार दी जिसके कारण पुष्कर सिंह की मौत हो गयी ।
मैगल गंज पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है ।
No comments