विभिन्न संगठनों व राजनैतिक दलो द्वारा किसानों के समर्थन में भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिला
HTN Live
भीरा कस्बे में भी चौराहे पर जाम लगा कर नारे वाजी की गयी
गोला में सदर चौराहे पर जाम लगाकर धरने पर बैठे सपा सांसद रवि वर्मा
धौरहरा में अंकित मिश्रा के नेतृत्व में किसान मजदूर संगठन का धरना व जाम
भीरा में जाम लगायै बैठै किसान
भीरा कस्बे में भी चौराहे पर जाम लगा कर नारे वाजी की गयी
बसंत कुमार मांझी/देवेंद्र कुमार लखीमपुर-खीरी।
जनपद लखीमपुर खीरी में आज किसानों के समर्थन में समाज वादी पार्टी , किसान मजदूर संगठन सिख संगठन, के द्वारा दिल्ली में आंदोलन रत किसानों के समर्थन में कयी स्थानों पर रैली, धरना प्रदर्शन,जाम का आयोजन किया गया।
इस दौरान कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किये जाने की खबर है ।
गोला गोकरण नाथ में सदर चौराहे पर सपा राज्य सभा सांसद रवि वर्मा, पूर्व विधायक विनय तिवारी अपनै कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे।
वहीं गोला में खुटार रोड पर बिकास चौराहे पर किसान मजदूर संगठन के लोगों द्वारा जाम लगाया गया।
पलिया कस्बे में कमल टाकीज चौराहे किसान मजदूर संगठन के लोगों ने जाम लगाया।
सम्पूर्णा नगर में मिल चौराहे पर भी किसानों के समर्थन में जाम लगाया गया ।
धौरहरा में अंकित मिश्रा के नेतृत्व में पचास लोगों नेजाम लगाया।
निघासन में सपा के सौ कार्यकर्ताओ ने जाम लगाया।
मोहम्मदी गोला मार्ग पर सपा नेताओं ने जाम लगाया गया।
वहीं जिले भर में सिर्फ अमीर नगर में ही बंद दिखाई पड़ा।
जीटी रोड पर लडैती पेट्रोल पंप व मैगल गंज गुरूद्वारे पर भी सिख संगठन व किसान मजदूर संगठन के गुरुपेज सिंह व सुनील लाला पूर्व विधायक द्वारा पचासों लोगों के साथ जाम लगाया गया।
लखीमपुर- नगर में सपा के लोगों द्वारा अंबेडकर चौराहे पर प्रदर्शन किया गया ।
गोला कोतवाली के अलीगंज क्षेत्र में तिकोनिया तिराहे पर लोक जन संघर्ष पार्टी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव के नेतृत्व में जाम लगाया गया ।
जिले में पूर्व प्रस्तावित स्थानों के अतिरिक्त कयी और स्थानों पर भी जाम लगाया ,प्रदर्शन किया गया ।
निघासन तहसील के तिकोनिया कस्बे में सिख संगठन के युवकों ने नारेवाजी करते हुवे मार्केट बंद कराने की कोशिश की ।
No comments