मोहम्मदी कोतवाली के गांव बरा टेगुन खुरम में दो लोगों की जहर खिलाकर हत्या के बाद सनसनी।
HTN Live
बसंत कुमार मांझी/ देवेंद्र कुमार लखीमपुर खीरी।
जनपद लखीमपुर खीरी के कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के गांव वरा टेगुन खुर्रम मे एक दबंग द्वारा
दो दलितो को जहर देकर हत्या किये जाने से सनसनी फैल गयी ।
,जमीन ठेके पर दिए जाने के बाद
पैसे के लेन देन का था मामला, राम गुनी पत्नी रविंद्र की तहरीर पर एक नामजद पर हत्या तथा जहर खिलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज ,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेजा गया, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दोनों मृतक परिवार के घर पहुचे, जिलाधिकारी बोले शीध्र मिलेगी आर्थिक सहायता,पुलिस अधीक्षक बोले अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की बनी तीन टीमें*
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मदी कोतवाली के गांव बरा में गांव के दलित परिवार के दयाशंकर और राम लखन की मौत की खबर से पूरे गांव में कोहराम मच गया ,तथा अधिकारियों के साथ पैर फूल ग्रे,खबर की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल की ओर दौड़े ,जिसमें दयाशंकर और राम लखन की मौत जहर देकर मारने को लेकर सामने आई ,गौरतलब है, दयाशंकर की जमीन संतराम को ठेका पर दी गई थी जिसमें पैसे को लेकर लेन देन मे एक-दो दिन पूर्व झगड़ा हुआ था तथा संतराम में दयाशंकर को देख लेने की लेने की बात के साथ गाली गलौज भी किया था दयाशंकर की मां राम गुनी की तहरीर पर संतराम के विरुद्ध हत्या और जहर देकर मारने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है गांव पहुंचे पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने बताया कि परिवार से बात हुई है तथा परिवार वालों ने दयाशंकर राम लखन को जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डालने की बात कहीं जा रही है सन्त राम के विरुद्ध नामजद एफ आई आर दर्ज की गई है पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाने का प्रयास किया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जहर की पुष्टि हो पाएगी वही आरोपी संतराम की दया शंकर और राम लखन से झगड़े की बात भी सामने आई है तथा संतराम द्वारा दयाशंकर की जमीन जबरदस्ती खरीदने की बात भी सामने आ रही है, तथा आरोपी रात से ही फरार है, वहीं जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों परिवार बेहद गरीब है तहसील प्रशासन को निर्देशित किया गया है शीध्र हीदोनों परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाए ,दोनों परिवार को किसान दुर्घटना सहित अन्य आर्थिक सहायता दी जाएगी,घटनास्थल पर जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर, पुलिस उपाधीक्षक अभय प्रताप मल ,तहसीलदार विकास धर दुबे, नायब तहसीलदार आबकारी इंस्पेक्टर आरके मिश्रा प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे , मृतक दयाशंकर अपने परिवार का सबसे बड़ा बेटा था जिसकी एक 2 साल की बेटी है वही दूसरा मृतक राम लखन जिसकी अभी शादी नहीं हुई है इस घटना को लेकर दोनों परिवारों का रो रो कर बुरा हाल है,वहीं घटना की जानकारी होने पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष क्रांति कुमार सिंह जी गांव पहुंचे,
No comments