HTNLivenews.Com उत्तर प्रदेश :- लखनऊ संवाददाता :- अमन मिश्रा
♦️ लखनऊ :-
♦️मड़ियांव क्षेत्र में केशवनगर स्थित कबाड़ मंडी में गुरुवार रात एकाएक आग लग गई। घटना से मंडी में अफरा-तफरी मच गई। मंडी के लोगों ने पहले पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होते देख लोगों ने दमकल को सूचना दी। सूचना पर बीकेटी समेत कई फायर स्टेशनों से करीब दो दर्जन गाड़ियां पहुंची। फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाना शुरू किया।
♦️उधर, लोग चीख-पुकार करते हुए अपना सामान हटाने में लगे थे। सुरक्षा के दृष्टिगत लोगों को फायर कर्मियों ने रोका। दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया। एफएसओ बीकेटी ने बताया कि करीब 25-30 दुकानें जली हैं। आग संभवतः शार्ट सर्किट के कारण लगी है।
मड़ियांव की कबाड़ मंडी में लगी भीषण आग, 30 दुकानें जलकर खाक : लखनऊ
Reviewed by Hindu Aman Mishra
on
December 18, 2020
Rating: 5
No comments