Breaking News

भारत की नई संसद भवन का भूमि पूजन हुआ

HTN Live 

                   
            पवन पांडेय ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों हो हुआ है । जो दो वर्षों में देश को नया संसद भवन मिलेगा , यह बहुत अच्छी बात है लेकिन हमारे नजर से देखें तो इससे
भी अच्छी बात यह है कि उस संसद भवन का नाम भारत की आजादी के असली नायक सुभाष चंद्र बोस जी के नाम से रखा जा रहा है । ख़ास कर मेरे लिए इससे अच्छी बात और कुछ हो ही नही सकती । 
इससे सिर्फ़ भारत ही नहीं पूरे विश्व को सन्देश एकदम साफ चला गया कि अब भारत पूर्णरूप से स्वतंत्र हैं !
क्योंकि 15 अगस्त 1947 को जो सत्ता हस्तांतरण हुआ था वह सुभाष चंद्र बोस के जिंदा या मुर्दा पकड़े जाने पर अंग्रेजों को सौपने के शर्त पर ही हुआ था । वही आज 2020 में भारत के नए संसद भवन का नाम जब सुभाष चन्द्र बोस भवन होगा तो भारत के साथ - साथ पूरी दुनिया को यह संदेश एकदम साफ चला जायेगा कि अब भारत बदल नही रहा है । बल्कि बदल गया है ।
इस नेक कार्य के लिए हमारे सहयोगी इतने हर्षित है , प्रश्नः है , खुश हैं जिनकी शब्दो मे उलेख नही हो सकता । 2011 , 12 में हमारे द्वारा चलाया गया एक मुहिम की देश सुभाष चंद्र बोस को उचित सम्मान दे । उनमें कई बिंदु थे जैसे किताबों में से सुभ 

No comments