Breaking News

पुलिस चौकी में युवक की पिटाई से आहत गांव वालों ने चौकी का किया घेराव

HTN Live 



               पवन पांडेय आपराध ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश 

रायबरेली  :पुलिस चौकी में युवक की पिटाई से आहत गांव वालों ने चौकी का किया घेराव

रायबरेली में पुलिस का क्रूर चेहरा सामने आया है चोरी के आरोप में युवक को इस कदर पीटा कि उसकी खाल तक उधड़ गयी।
क्षेत्र के सम्मानित शिक्षक के बेटे की पुलिस द्वारा पिटाई और उसे घायल देख पुलिस से खिलाफ लोगों का गुस्सा इस कदर फूटा की कई गांव के सैकड़ों लोग पुलिस चौकी में हंगामा काट दिया। पिटाई करने वाले चौकी इंचार्ज समेत पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने की मांग करने लगे।
मामला तनावपूर्ण होता देख एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे और तत्काल कार्यवाही का भरोसा दिया ।
मामला सरेनी कोतवाली छेत्र के भोजपुर पुलिस चौकी का है जहां राजू तिवारी नाम के एक युवक को पुलिस ने चोरी के शक में इस कदर पिटाई कर दी कि उसकी हालत बद से बदतर हो गई।
दरअसल राजू तिवारी नहीं 7 दिसंबर को गांव में ही शादी समारोह के बाद घर 

No comments