Breaking News

आदिज्योति सेवा समिति ने कपड़े सेनिटाइजर एवं मास्क कम्बल , जूते , एवम् खाद्य सामग्री आदि वितरित किए

HTN Live 

            अमन मिश्रा संवाददाता
आदिज्योति सेवा समिति द्वारा ऐशबाग में कपड़े सेनिटाइजर एवं मास्क कम्बल , जूते , एवम् खाद्य सामग्री आदि वितरित किए गए , आदिज्योति सेवा समिति समय समय पर लोगो के कल्याण हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करती रहती है , संस्था का प्रत्येक सदस्य आगे बढ़कर समाज के कार्यों में हिस्सा लेता है।


 संस्था की सदस्य ज्योति का कहना है समाज में हर एक व्यक्ति के पास हर दूसरे व्यक्ति की सहायता करने के अनेकों मौके हैं ठंड में कई बार ऐसे कपडे जो हमें छोटे पड़ जाते हैं या उनका प्रयोग हम किन्हीं कारणोंवश नहीं कर पाते हम ऐसी सभी वस्तुएं उन्हें दे सकते हैं जिनको इनकी आवश्यकता हो ।
 आज के कार्यक्रम में आदिज्योति सेवा समिति की अध्यक्ष ज्योति , कोषाध्यक्ष ज़ीशान हुसैन , जन सम्पर्क मंत्री दिशा एवं प्रिया, आकाश , गुंजा , अजय, गुंजन ज्योति , आकांक्षा अर्चना, उपस्थित रहे।

No comments