Breaking News

चोरी की मोटरसाइकिल नेपाल ले जाता शातिर वाइन चोर, लुटेरा गिरफ्तार

HTN Live 

 इंडो-नेपाल बार्डर लखीमपुर खीर

देवेंद्र कुमार।जनपद  लखीमपुर-खीरी
इंडो नेपाल सीमा स्थित  कोतवाली  गौरीफंटा अंतरर्राष्ट्रीय सीमा से महज पचास मीटर पहले गौरीफंटा शिव मंदिर के पास पुलिस व सशष्त्र सीमा बल के जवानों ने रहमान पुत्र वाहिद निवासी मोरी गेट जनपद रामपुर को राम पुर से ही चुरा कर लाई गयी मोटर सायकल संंख्या UP 21 BY 7033 के साथ गिरफ्तार कर लिया।
 पूंछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि पकड़ा गया रहमान उर्फ अजीजुर्रहमान,उर्फ राहुल  ‌उर्फ मुल्ला एक शातिर अंतराज्यीय   अपराधी है जो अलग अलग जगहों पर अलग अलग नाम बदल कर अपराध‌ करता है। 
वाहिद हरियाणा,दिल्ली, यूपी के जिलों से वाइकें चुरा कर वाइको को नेपाल के महेंद्र नगर, बसाही, गौरीफंटा आदि बार्डरो के रास्ते नेपाल ले जाकर बिक्री करता है ।
रहमान के विरुद्ध  जनपद मुरादाबाद के पाकबडा,मूंढापांडे ,ठाकुरद्वारा,विजनौर के धामपुर, रेहड़ ,‌ जनपद जेपी नगर ,के गजरौला थानों में हत्या, लूट ,वाइक चोरी जैसे गम्भीर नौ अपराध दर्ज हैं ।
जनपद विजनौर के थाना जाफराबाद में अपराध धन की हिस्ट्रीशीट संख्या 4A भी खोली गयी है।
शातिर अपराधी रहमान के विरुद्ध कोतवाली गौरीफंटा में मु अ संख्या 27/20 धारा 41/41/413/419/420/467/468/471 आईपीसी के तहत  मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

No comments