एमएलसी चुनाव की मतगणना जारी, देर शाम तक आ सकते हैं नतीजे
HTN Live
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद (UP MLC Election) की 11 सीटों पर हुए चुनाव में वोटों की गिनती आज गुरुवार सुबह आठ बजे से जारी है। मंगलवार को हुए मतदान के बाद बीजेपी, सपा कांग्रेस, विभिन्न शिक्षक संगठन और निर्दलीय मिलाकर कुल 199 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया था। आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की मतगणना जारी है , सबसे पहले शिक्षक निर्वाचन के नतीजे आएंगे। उसके बाद स्नातक निर्वाचन के परिणाम घोषित होंगे।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के खंड स्नातक और खंड शिक्षक क्षेत्र से 11 सीटों के लिए मंगलवार को चुनाव में औसत 55.47 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला था। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र राय के मुताबिक आगरा खंड स्नातक में 41.56 प्रतिशत, इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक में 41.10 प्रतिशत, #लखनऊ खंड स्नातक में 36.74 प्रतिशत, #मेरठ खंड स्नातक में 42.86 प्रतिशत, #वाराणसी खंड स्नातक में 39 .33 प्रतिशत मतदान हुआ। खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र #आगरा में 70.78, #बरेली-मुरादाबाद खंड में 73.48 प्रतिशत, #गोरखपुर-फैज़ाबाद में 73.94, #लखनऊ खंड में 58.99 प्रतिशत, मेरठ खंड में 62.60 और #वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 68.83 प्रतिशत मतदान हुआ।
No comments