अधिवक्ताओं ने दुबग्गा चौकी का किया घेराव
HTN Live
अमन मिश्रा संवाददाता
दुबग्गा पुलिस चौकी के बाहर रोड पर बैठकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन।
लगभक 69 लोगो को प्रदर्शन के दौरान भेजा गया था जेल
69 लोगो मे से 17 अधिवक्ता भी जेल में है बंद
अधिवक्ताओ ने पुलिस प्रशाशन ने निशाना सादते हुए बोला कि जेल में बंद लोगो मे से संतोष श्रीवास्तव की पत्नी की हो चुकी है मौत उसके बाद भी पुलिस नही कर रही है रिहा
अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
मौके पर पहुँचे एडीसीपी सुरेश चंद्र रावत ने प्रदर्शन को शांत कराकर समझाने में जुटे
थाना काकोरी क्षेत्र के अंतर्गत दुबग्गा चौकी के बाहर हुआ प्रदर्शन
No comments