एम0ए0 (पत्रकारिता और जनसंचार) में प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए अंतिम काउंसिलिंग 18 दिसम्बर, 2020 को
HTN Live
अजीत सिंह बागी ब्यूरो प्रमुख
लखनऊ दिनांक 16.12.2020। शिया पी0जी0 कालेज, लखनऊ में एम0ए0 (जे0एम0सी0) पत्रकारिता व जनसंचार में परास्नातक प्रथम सेमेस्टर में बची हुई सीटों पर प्रवेश के लिए अंतिम काउंसिलिंग 18 दिसम्बर, 2020 को प्रातः 11 बजे से शिया पी0जी0 कालेज, लखनऊ, सीतापुर रोड परिसर में स्थित पत्रकारिता व जनसंचार विभाग में होगी ।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पत्रकारिता व जनसंचार विभाग विभाग के समन्वयक डाॅ0 प्रदीप शर्मा ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय से सहयुक्त शिया पी0जी0 कालेज को एम0ए0 (जे0एम0सी0) में 40 सीट आवंटित की है। इन 40 सीट में कोरोना कोविड-19 के कारण कुछ लोग फीस जमा करने से वंचित रह गए थे तो उनको प्रवेश के लिए यह अंतिम मौका दिया गया है। उन्होने आगे बताया कि *जिन छात्र/छात्राओं ने आवेदन आनलाइन या आफलाइन विधि से नही किया है, उनको भी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सीधे काउंसिलिंग में सम्मिलित होकर प्रवेश लेने का मौका दिया जाएगा*। 2007 से शिया पी0जी0 कालेज में रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एम0ए0 (जे0एम0सी0) पाठ्यक्रम संचालित हो रहा है जिसमें विगत 12 वर्षों में अनेकों छात्र/छात्राएं पढ़कर मीडिया व जनसंचार के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे है। इस सम्बन्ध में और अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय की वेबसाइट www.shiacollege.org पर जाकर सूचना देखी जा सकती है या मोबाइल नम्बर-9839036641 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
No comments