HTNLivenews.Com
♦️प्राकृतिक आपदाओं में सुनामी को सबसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है. हम में से ऐसे कई लोग होंगे, जो समुद्र किनारे सुनामी को उठते देखे भी होंगे. लेकिन ब्राजील की एक नदी में इन दिनों एक अलग तरह की सुनामी आई है. ब्राजील में एक नदी के किनारे हजारों की संख्या में साउथ अमेरिकन रिवर टर्टल्स की फौज दिखाई दी है. दरअसल, ये कछुए सुनामी में नदी के अंदर से लहर की तरह निकल रहे थे. ये कछुए अमेजन नदी की सहायक प्यूर्स नदी के किनारे एक संरक्षित क्षेत्र में इकट्ठा किए गए हैं।
♦️ब्राजील के वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी ने इन हजारों कछुओं की तस्वीरें और वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से साझा की हैं. बताया जा रहा है कि ये कछुए अभी बच्चे हैं, जो कुछ समय पहले ही अंडों से निकले थे. कछुओं की ये प्रजाति दक्षिणी अमेरिका में मीठे पानी के सबसे विशालकाए कछुए में से एक है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments