गौ तस्करी की सूचना पर यूपी 112 ने कंटेनर को बदोचा
HTN Live
पवन पांडेय आपराध ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश
गौ तस्करी की सूचना पर यूपी 112 ने कंटेनर को बदोचा
25 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद हाथ लगा कंटेनर
मौके से चालक और परिचालक कंटेनर छोड़ कर हुआ फ़रार
डायल 112 की PRV 0237 को मिली थी गौ तस्करी की सूचना
देर रात आलमबाग इलाके के बराबीरवा चौरहे से कर रही थी पीछा
आलमबाग,तेलीबाग,PGI, शहीद पथ से पीछा करते हुए चिनहट के मटियारी चौरहे से पहले ओवरटेक कर पकड़ा कंटेनर
चिनहट थाने को सौंपा गया पशु से भरा हुआ कंटेनर UP 22 AT 5567
PRV 0237 पर तैनात हेड कांस्टेबल शिव दत्त सिंह व चालक मोहम्म्द शाहिद की बहादुरी के चलते पकड़ा गया कंटेनर
चिनहट पुलिस ने कंटेनर को कान्हा उपवन जांच के लिए भेजा
चिनहट पुलिस दर्ज करेगी पशु तस्करी करने वाले लोगो पर FIR ।
No comments