Breaking News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सिंधौली नवीन गठन हुआ नगर अध्यक्ष राकेश पांडे व नगर मंत्री आशुतोष पाण्डेय

HTN Live 


                            डेस्क न्यूज सीतापुर

सिधौली सीतापुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सिंधौली नवीन गठन हुआ जिसमें नगर अध्यक्ष बने राकेश पांडे व नगर मंत्री आशुतोष पाण्डेय को बनाया गया।

कस्बे के नगर पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एबीवीपी जिला संयोजक भूपेंद्र सिंह ने सिंधौली में बनी पूर्व इकाई को भंग कर नवीन इकाई का गठन किया जिसमें एबीवीपी सिंधौली नगर अध्यक्ष राकेश पांडे व नगर मंत्री आशुतोष पाण्डेय, तहसील संयोजक आद्य प्रताप सिंह सह संयोजक प्रान्शू शुक्ला,नगर सह मंत्री कौशलेंद्र सि, आकर्षित सिंह,अमरीश सिंह नगर एस एफ डी प्रमुख अभिराज मिश्रा,सह मनीष प्रजापति,नगर मीडिया प्रभारी कृष्ण तिवारी, नगर एस एफ एस प्रमुख दुर्गेश अवस्थी, राष्ट्रीय कला मंच शिवाशू शुक्ला,नगर खेल प्रमुख दिवाकर पाल,सह अमन तिवारी को एबीवीपी का दायित्व सौंपा गया इस दौरान एबीवीपी जिला सह संयोजक रितेश सिंह सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी । नव निर्वाचित नगर मंत्री आशुतोष पाण्डेय ने कहा जो संगठन ने हमें जिम्मेदारी सौंपी है हम उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे।

No comments