खनन की मिटटी से भरी टाली से कुचल युवक मौके पर दर्दनाक मौत वही मा व चाचा घायल
HTN Live
वाइट मृतक का चाचा उमा शंकर
देवेंद्र कुमार मैलानी लखीमपुर खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी के मैलानी थाना क्षेत्र के टेढवा मैलानी मार्ग पर राजा मंडी के पास एक वाइक सबार युवक को अवैध खनन में लगी मिट्टी से भरी ट्रेक्टर ट्राली ने कुचल दिया युवक की मौके पर ही मौत।
बताते चलें कि शासन के आये दिन सख्त निर्देश दिए जाने के बाबजूद मैलानी क्षेत्र मे अवैध मिटटी खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला मैलानी थाना क्षेत्र के राजामन्डी मे आज लगभग सवा पांच बजे लगभग मैलानी के दामोदर पुर मे शादी समारोह मे शामिल होने आ रहे हरिवंश पुत्र सुन्दर व उसकी माता चमेली व चाचा उमा शंकर निवासी मौठी खेडा चौकी संसार पुर थाना मैलानी को मैलानी दामोदर पुर पहुंचने से पहले मैलानी तरफ खनन मे लगी ओवर लोड मिटटी से लदी ट्राली से ओवर टेक करते समय बाइक मिटटी से भरी टेक्टर ट्राली की चपेट मे आ जाने से हरिवंश उम्र 18वर्ष पुत्र सुन्दर लाल की मौके दर्दनाक मौत हो गई तथा उसकी माता चमेली तथा उसके के भी चोटें आई हैं देखते ही देखते काफी मात्रा में भीड एकत्र हो तथा सूचना पाकर पहुंची ने टेक्टर ट्राली को कब्जे मे लेकर मृतक के शव को पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला भेज दिया सूचना परिजनों मे कोहराम मच गया घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक अविवाहित था
No comments