Breaking News

लखीमपुर खीरी जनपद में एक बार फिर लौटने लगी टाइगर की दहशत

HTN Li
  

कई स्थानों पर नागरिक इलाकों में टाइगरों की चहल कदमी से ग्रामीणों में खौफ।

देवेंद्र कुमार संवाददाता लखीमपुर खीरी

जनपद के बिजुआ व्लाक इलाके के डिमरौल के पास दिखा बाघ ग्रामीणों ने खेतो में बाघ बैठा देख मचाया शोर खेत स्वामी ने मोबाइल से वनाया वीडियो।
 दो दिन पूर्व देर क्षेत्र के ही महेशा पुर में एक ग्रामीण चंदू पासी जंगल के किनारे घर रही अपनी बकरियों को लेकर अन्य ग्रामीणों के साथ जब घर वापस आना चाह रहा था तभी घात लगा कर बैठे टाइगर ने अचानक हमला कर छह बकरियों को घायल कर दिया और उन्हीं में से एक बकरी को उठा कर जंगल में भाग गया ।
सूत्रों की मानें तो ग्रामीणों ने तीनों घायल बकरियों को काट कर बांट लिया ।
अव बात करते हैं निघासन तहसील के ग्राम  
रानीगंज की जहां एक ग्रामीण के खेत में चरती हुयी भेड़ को निवाला बनाने के बाद क्षेत्र के गांव अम्बरपुरवा में बाघ ने सांड का पीछा करते हुवे गांव में घुस कर सांड पर हमला बोल दिया ,जिसे मौके पर ग्रामीणों ने देखा गोले पटाखे दगाने और शोर मचाने से टाइगर गन्ने के खेत में घुस गया था।
जिले के महेशपुर रेंज के कठिना नदी किनारे घमहा घाट, सुंदरपुर,, बिहारी पुर,मुल्लांपुर,रामदीन पुर,बोझवा आदि टाइगर प्रभावित गांवो में वन विभाग निरंतर कांविग कर वन्यजीव मानव संघर्ष रोकने हेतु स्थानीय ग्रामीणों को हिदायतें भी देता रहता है।

No comments