सिधौली स्नातक एमएलसी चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न
HTN Live
मतदान कर वापस आये पूर्व विधायक मनीष रावत व पूर्व भाजपा विधानसभा प्रत्यासी रामबख्श रावत।
दिव्यांग महिला की मदद करता मतदान एजेंट
सिधौली सीतापुर ।। स्नातक एमएलसी व शिक्षक विधायक चुनाव का मतदान आज सिधौलीके तीन मतदान केंद्रों पर प्रशासन की भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ
सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शाशन के देखरेख में शुरू हुई सुबह धीमी गति से मतदान कोरोना प्रोटाकोल का पालन करते हुए मतदान कर्मियों ने शुरू करवाया। प्रत्येक मतदाता को हैंड सेनेटाइजर से हाथों को सुरक्षित किया गया और मास्क देकर ही मतदान के लिए प्रवेश दिया गया शाम को मतदान समाप्ति तक स्नातक एमएलसी के लिए कुल 2596 मतों में से 1205 मतों का मतदाताओं ने प्रयोग किया मतलब यह कि कुल 1205 वोट डाके गए वही शिक्षक विधायक के लिए 186 मतों में से 137 मत पड़े। पूरे दिन प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था और पर नजर बनाए रहे पूरा मतदान शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ उपजिला धिकारी सन्तोष कुमार राय। कोतवाली प्रभारी रामप्रकाश मिश्रिख मार्ग स्थित खण्ड विकास कार्यालय में नगर पंचायत कार्यालय के मतदान केंद्रों का लगातार जायजा लेते रहे
इस तरह पड़े वोट
सिधौली के कुल तीन बूथ बनाये गए थे बूथ संख्या 69 व 69 (अ) नगर पंचायत कार्यालय में बनस्य गया था जहाँ पर बूथ संख्या 69 में 845 में से 403 वोट पड़े वही 69 (अ ) 846 वोट में से 402 वोट पड़े इसी प्रकार बूथ संख्या 69 (ब ) पर 905 मतों में से कुल 400 वोट डाले गए वही शिक्षक विधायक के लिए नगर पंचायत कार्यालय
के बूथ संख्या 49 पर 186 मतों में स 137 बात पड़े
No comments