स्नातक मतदान की प्रारम्भ कुल 19 मतदान केंद्रों पर 49 पोलिंग पार्टियां 61 पोलिंग बूथों पर करा रही है मतदान
HTN Live
मतदान केन्द्रो का निरीक्षण करते जिलाधिकारी खीरी शांति पूर्ण ढंग से रहा है मतदान।
मतदान करते विधायक मोहम्मदी लोकेंद्र प्रताप सिंह
कोविड 19 के प्रोटोकाल के तहत सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रिनिंग की भी व्यवस्था के साथ हो रहा मतदान।
बसंतकुमार मांझी/ देवेंद्र कुमार संवाददाता लखीमपुर खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकरननाथ के नगर पालिका परिषद में लखनऊ खण्ड स्नातक और शिक्षक चुनाव का हो रहा शान्ति पूर्वक मतदान जिलाधिकारी के आदेशानुसार सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की दी हिदायत प्रसाशन दिखा मुस्तैद।
मोहम्मदी में भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप ने लाइन में लग कर अपने मत का प्रयोग किया।
एसडीएम मोहम्मदी र स्वाति शुक्ला ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, वोटिंग से पहले कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत मतदाताओं की हो रही थर्मल स्क्रीनिंग।
मितौली में स्नातक एमएलसी चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं की लगी लंबी भीड़ सेक्टर मजिस्ट्रेट मितौली को बार-बार फोन लगाने के बाद भी बात करना मुनासिब नहीं समझते ,मीडिया कर्मियों ने जब चुनाव की स्थिति का अवलोकन किया तो उन्होंने कहा उप जिलाधिकारी महोदय से बात करें ।जब खंड विकास अधिकारी से पूछा गया कि माननीय सर कहां है उन्होंने भी पूरी जानकारी नहीं दे पाये ।
दो बजे तक मतदान प्रतिशत स्नातक 32.06 प्रतिशत शिक्षक 52.42 प्रतिशत रहा।
स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनाव में जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत कार्यालय में बने बूथ संख्या 13 में भाजपा जिलाध्यक्ष पीठासीन अधिकारी से भिड़ गये । इसकेे बाद पोलिंग सेटर पर जमकर हंगामा, प्रोटोकॉल तोड़ बूथ में घुसे कुछ भाजपा नेता
एसडीएम ने भाजपा नेताओं को खदेड़ कर पोलिंग बूथ से बाहर निकाले जाने की खबर।
No comments