CM योगी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पकड़ा गया आरोपी
HTN ✍️ Live Lucknow
वशिष्ठ चौबे ब्यूरो प्रमुख लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी वाला मैसेज आया है. यूपी 112 के हेल्पडेस्क के वॉट्सऐप नंबर पर धमकी का ये मैसेज आया है. इस बार एक नाबालिग ने डायल 112 पर मैसेज किया जिसमें योगी को धमकी देते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया. सूचना के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई. मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कुछ देर में सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस ने हिरासत में लिया. उसके पास मोबाइल और सिम बरामद किया है. पुलिस पूछताछ में जुटी है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी 21 मई को सीएम योगीको जान से मारने की धमकी मिली थी. यह धमकी भी यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय में एक वॉट्सएप मैसेज के जरिए मिली थी. इसमें लिखा गया है- CM योगी को बम से मारने वाला हूं, मुसलमानों के जान के दुश्मन हैं वो. इसकी शुरुआती जांच के बाद इंस्पेक्टर गोमतीनगर की तरफ से थाने में एफआईआर लिखवा दी गई थी. आईपीसी की धारा 505 (1) (b), 506 और 507 के तेहत केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच में पुलिस की टीमें लग गई हैं.
No comments