UP में शादियों के लिए नई गाइडलाइन, सिर्फ 100 लोग होंगे शामिल, DJ-बैंड, बुजुर्ग-बीमारों पर रोक
HTN ✍️ Live New
New Guideline for Marriage
वशिष्ठ चौबे ब्यूरो प्रमुख लखनऊ
उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब सरकार ने शादियों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है. सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक, अब शादी में सिर्फ 100 लोगों को शामिल होने की इजाजत मिलेगी. 100 लोगों के क्षमता वाले मैरिज होम में एक बार में 50 लोग के शामिल होने की मंजूरी दी गई है. तो वहीं अब शादियों में बैंड, डीजे पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. बुजुर्गों और बीमार लोगों के शादियों में शामिल होने पर रोक लगाया गया है. सरकार से साफ कर दिया है कि नियम तोड़ने पर मुकदमा भी दर्ज हो सकता है.
इधऱ, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण विकराल रूप लेता जा रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान यहां 35 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. साथ ही 2,588 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना से 35 और लोगों की मौत होने से राज्य में वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,559 हो गई है. जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कहा कि वो दिल्ली से हवाई जहाज, ट्रेन और बस से लखनऊ आने वाले सभी लोगों की जांच करेंगे.
No comments