Breaking News

झाली धाम में आयोजित पंचकोसी परिक्रमा में हजारों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु बने पुण्य के भागीदार

                        HTN ✍️ Live गोंडा

अक्षय नवमी के पावन पर्व पर झाली धाम की पंचकोशी परिक्रमा में हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक गोंडा
खरगूपुर-श्री सदगुरू सदन आश्रम झालीधाम में पावन अक्षय नवमी पर्व पर आयोजित दिव्य एवं भव्य परिक्रमा पर्व पूज्य नरसिंह दास जी महाराज के निर्देशन में संपन्न हुआ। परिक्रमा पर्व में आश्रम के भक्तों के साथ स्थानीय एवं दूर दूर से आये हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में श्री राम एवं सीता की झांकी आकर्षण का मुख्य केंद्र रही, हजारों की संख्या में पुरुष महिला श्रद्धालुओं ने हाथ में भगवा ध्वज लेकर जयश्री राम के नारों को लगाते हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। श्री महाराज जी के साथ परिक्रमा में क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी मुन्ना भैया, प्रभारी खरगूपुर भाजपा डॉ ओपी मिश्र, राकेश तिवारी ज्योतिषचार्य, धर्मेद्र मिश्र आचार्य, व अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया जहां परिक्रमा मार्ग में अनेक जगह श्रद्धालुओं ने जगह जगह श्री महाराज जी का पुष्पवर्षा कर फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन एवं निर्देशन आशीष त्रिपाठी ने अपने सहयोगियों डॉ रामानन्द तिवारी, संतोष शुक्ला, संजीव गुप्ता, अजय मिश्र, सोहन लाल, रसिक बिहारी तिवारी व शिवमंगल मौर्य के साथ किया। कार्यक्रम में ज्ञान प्रकाश शुक्ल एवं डॉ रविन्द्र शुक्ल के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया व अनिल द्विवेदी, राजेश द्विवेदी आदि गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कार्यक्रम में विभिन्न सहयोग प्रदान किया गया। सुरक्षा व्यवस्था थाना खरगूपुर व इंटियाथोक की टीम, विद्युत व्यवस्था में विद्युत विभाग, स्वच्छता व पेयजल की व्यवस्था खरगूपुर नगर पंचायत की ओर से किया गया।

No comments