Breaking News

यातायात महा के तहत थाना मड़ियांव में की गई मीटिंग

              HTN✍️ Live 
           Lucknow Police

              पवन पांडेय ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश

डीसीपी शालिनी सिंह के निर्देशन पर एसीपी अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में 

थाना प्रभारी मड़ियाहूं द्वारा भीठौली से आई आई एम रोड पर लगने वाला जाम को लेकर थाने पर क्षेत्र के व्यापारी व ट्रांसपोर्टर के साथ मीटिंग की गई

इंस्पेक्टर मड़ियांव द्वारा सभी व्यापारियों से कहा अपने अपने वाहन व्यवस्थित जगह पर खड़ा कर हमारा 
सहयोग करें जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कत का सामना ना करना पड़े

इंस्पेक्टर मड़ियांव द्वारा सख्ती से कहा गया की सड़क पर वाहन पार्क होने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी

इंस्पेक्टर मड़ियांव द्वारा ट्रेफिक को ले करके भी जानकारी दी गई

उन्होंने यह भी कहा कि ट्रैफिक 
को लेकर के हर व्यक्ति को जानकारी होनी चाहिए 

जिससे ट्रेफिक की कभी भी समस्या नहीं आएगी 

No comments