लखनऊ विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह मे लगे विज्ञान मेले के समापन के अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने जाने खेती किसानी के गुर।
HTN ✍️ Live Lucknow
रिपोर्ट-राज किशोर शुक्ला
लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ के स्थापना शताब्दी समारोह आज विज्ञान मेले का समापन था जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री माननीय केशव प्रसाद मौर्य जी एवं जल शक्ति मंत्री माननीय महेंद्र सिंह जी ने चंद्र भानु गुप्ता कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बक्शी का तालाब लखनऊ के स्टाल पर आकर कृषि से संबंधित तकनीकी जानकारी प्राप्त की। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने महाविद्यालय द्वारा बनाए गए सैनिटाइजर की सराहना की और उन्होंने बताया कि आज के परिवेश में इसकी बहुत आवश्यकता है। जल शक्ति विकास मंत्री माननीय महेंद्र सिंह ने महाविद्यालय द्वारा परंपरागत सब्जियों को बढ़ावा देने के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी में इस आपदा से बचने के लिए इन सब्जियों के द्वारा इम्यूनिटी बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने जिले में कृषि महाविद्यालय द्वारा हो रहे कार्य की सराहना की। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय का एकमात्र कृषि शिक्षा देने वाला महाविद्यालय है यह शिक्षा के साथ-साथ खेती किसानी को भी बढ़ावा दे रहा है।महाविद्यालय आइक्यूएसी के सेल के संयोजक डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने महाविद्यालय द्वारा बनाए गए सैनिटाइजर भेंट किया और आज के कोबिड काल में महाविद्यालय द्वारा बनाए गए सैनिटाइजर की महत्ता बताई। महाविद्यालय के उद्यान विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ जसकरन सिंह एवं डॉ लल्लन प्रसाद यादव ने वर्षा ऋतु में प्याज की खेती को बढ़ावा देने के लिए इसके विशेष गुर बताएं। महाविद्यालय के कृषि सांख्यिकी विभाग के सहायक आचार्य दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि आजकल छोटे अनाजों का रकबा घट रहा है जिसे महाविद्यालय द्वारा बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इस अवसर पर प्रतिमा सिंह, मनोज कुमार सिंह,डॉ कमलाकांत, डॉ ए के मिश्रा, डॉ केशव शंकर सिंह, प्रेम बाबू चौरसिया, दिलीप कुमार सिंह एवं जीतेंद्र बाजपेई ने उपमुख्यमंत्री जी का स्टाल पर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
No comments