Breaking News

नेपाल में कोरोना जांच व इलाज में सरकारी छूट समाप्त होने के बाद नेपाल से प्रतिदिन भारत आने वाले नेपाली नागरिकों से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा।

HTN Live 

बसंत कुमार मांझी/ देवेन्द्र कुमार जनपद लखीमपुर खीरी 
भारत नेपाल सीमा के गौरीफंटा बार्डर पर इन दिनों नेपाल से भारत आने वाले नेपाली नागरिकों की निरंतर बढ़ती संख्या से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने के आसार वलवती हो गये हैं।
  यह नेपाली नागरिक सीमा से सटे नेपाली भूमि पर बसे ढोका बाजार में शाम से रात तक इकट्ठे होते रहते हैं और प्रात: दो दो चार चार के जत्थे वना कर बैरियर पार कर बार्डर पर वनी कैंटीन के पास इकट्ठे हो जाते हैं ।
सूत्रों की मानें तो नेपाल की तरफ से आने पर यह लोग सीमा पर तैनात  नेपाली अधिकारियों को भारतीय आधार कार्ड दिखा कर भारत में प्रवेश करते हैं पर भारत में गौरीफंटा बार्डर पर तैनात तमाम जांच एजेंसियों के पास सुरक्षा उपकरण होने के बाबजूद इंटरनेट  नेट वर्क की सुविधा नहीं होने के चलते सारे उपकरण बेकार ही पड़े रहते हैं।जिसके चलते आगंतुक नेपाली नागरिकों के आधार कार्ड असली हैं या नकली इसकी जांच नहीं हो पाती ।और नेपाली नागरिक इसी खामी का फायदा उठा कर धडल्ले से भारत में प्रवेश कर भारतीय सीमा के अंदर वनी कैंटीन के पास से उपलव्ध वाहनो की सहायता से पलिया जाकर भारत के चंडीगढ़, दिल्ली,बंगलौर, चेन्नई, हैदराबाद ,कोलकाता आदि स्थानों पर चले जारहे हैं ।
  पलिया कलां की एक धर्मशाला तो दीपावली से ही प्रतिदिन आने वाले नेपाली नागरिकों से ही फुल रहती है ।
विश्व के स्वास्थ्य विद् तो बार बार ठंडक बढ़ने के साथ ही कोरोना के संक्रमण बढ़ने की विश्वव्यापी चेतावनी लगातार जारी कर रहे हैं कयी देश अपने यहां कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये पुनः: लाख डाउन कर रहे हैं अपने देश में भी दिल्ली, अहमदाबाद सहित   कयी शहरों में कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिये एक बार पुनः: आंशिक या कुछ भीड़ भाड़ बाले इलाकों बाजारों में सामान्य आबाजाही पर कोरोना प्रतिबंध लगा रखा है, ऐसे में सीमा-पार से निरंतर आने वाले नेपाली नागरिकों का भारत में इस समय़ बड़ी संख्या में  आगमन  कोरोना संक्रमण के प्रसाऱ का बड़ा कारण भी वन सकता है पलिया कस्बे के़ नागरिक इन दिनों नेपाल से आने वाले नागरिकों की बढ़ती स़ख्या को देख कर भयभीत हो रहे हैं।

No comments