भोले भाले रेलयात्रियों को नशीले पाउडर से बेहोश करके उनकी गाढ़ी कमाई
HTN Live
पुलिस उपाधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी जी आर पी लखनऊ संजीव सिन्हा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना जी आर पी लखनऊ रघुवीर सिंह के नेतृत्व में तेजतर्रार उपनिरीक्षक विक्टर जेम्स व जी आर पी पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर बदमाश
शैलेन्द्र सिंह चौहान पर 20 मुकदमे जी आर पी
थाना लखनऊ ,जी आर पी थाना कानपुर व थाना चकेरी में गम्भीर आपराधिक मामले दर्ज है ।
जी आर पी लखनऊ पुलिस के हत्थे चढ़ा शैलेन्द्र सिंह चौहान एक शातिर किस्म का अपराधी है जो आने जाने वाली ट्रेनों में व प्लेटफार्म पर यात्रा करने वाले यात्रियों के मोबाइल व सामान की लूट/ चोरी व घटनाएं कारित करता है व नशीला पदार्थ रखता है , पुलिस को विश्वास है शैलेन्द्र की गिरफ्तारी के बाद निश्चित की लगातार हो रही लूटपाट व छिनैती की घटनाओं में कमी आएगी -
लूटकर रफूचक्कर हो जाने वाले शातिर अंतर्जनपदीय बदमाश शैलेन्द्र सिंह चौहान उर्फ छोटू निवासी शारदा नगर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव चढ़ा जी आर पी लखनऊ के हत्थे -
पवन पांडेय आपराध ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेशपुलिस उपाधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी जी आर पी लखनऊ संजीव सिन्हा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना जी आर पी लखनऊ रघुवीर सिंह के नेतृत्व में तेजतर्रार उपनिरीक्षक विक्टर जेम्स व जी आर पी पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर बदमाश
शैलेन्द्र सिंह चौहान पर 20 मुकदमे जी आर पी
थाना लखनऊ ,जी आर पी थाना कानपुर व थाना चकेरी में गम्भीर आपराधिक मामले दर्ज है ।
जी आर पी लखनऊ पुलिस के हत्थे चढ़ा शैलेन्द्र सिंह चौहान एक शातिर किस्म का अपराधी है जो आने जाने वाली ट्रेनों में व प्लेटफार्म पर यात्रा करने वाले यात्रियों के मोबाइल व सामान की लूट/ चोरी व घटनाएं कारित करता है व नशीला पदार्थ रखता है , पुलिस को विश्वास है शैलेन्द्र की गिरफ्तारी के बाद निश्चित की लगातार हो रही लूटपाट व छिनैती की घटनाओं में कमी आएगी -
No comments