नारी शक्ति अभियान के तहत पुलिस लगातार महिलाओं को कर रही जागरूक
HTN Live
सुभाष गिरी ब्यूरो प्रमुख सीतापुर
सीतापुर उत्तर प्रदेश। मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कल्ली चौकी पुलिस ने क्षेत्र के गांव अटवा व जुगुलबिहार पुर की महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा के टिप्स बताये चौकी प्रभारी निराला तिवारी ने महिलाओं को सुरक्षा के टिप्स बताते हुए बताया कि जिले में घटित हो रही घटनाओं को लेकर बालिकाओं के अंदर भरे डर को खत्म करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया है। किसी भी व्यक्ति द्वारा फोन पर ओटीपी नंबर व आधारकार्ड नंबर व खाता नंबर न बताएं इसके जरिये बालिकाओं के साथ बैठकर करके उन्हें निडर रहने और आत्म रक्षा के गुण बताये महिला आरक्षी रोली यादव ,गुंजन शर्मा ,व कॉन्सटेबल जय प्रताप सिंह ,सूरज धुरिया के द्वारा बालिकाओं को सुरक्षा के उपाय बताएं। साथ में ही बताया अगर किसी भी बालिका को स्कूल आते जाते समय कोई परेशान करता है तो इसकी जानकारी स्थानीय थाने के सीयूजी नमबार 9454404256 या डायल 112 पर दें। जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी। अगर किसी व्यक्ति को पहचानते नहीं हैं तो उसकी हुलिया या बाइक का नम्बर देखकर पुलिस को जानकारी दें। हेल्प लाइन 1090 पर भी फोन कर सकती हैं पुलिस ऐसे व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई करेगी। इस दौरान गांव की बहुत महिलाये जैसे अटवा गांव के प्रधान चंद्रकली उर्फ बडकी,उषाकिरण मौर्य ,आशा देवी ,जगन्नाथ प्रसाद ,स्वतंत्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments