Breaking News

जुआ खेल रहे चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

HTN Live 

         सुभाष गिरी ब्यूरो प्रमुख सीतापुर

मानपुर सीतापुर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे चार अभियुक्तों मानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
उपनिरीक्षक सतीश चंद्र ने बताया की  हमराही कांस्टेबल अखिलेश वर्मा व रवींद्र पाल के साथ चेकिंग/गश्त के दौरान अहमदपुर गांव के निकट  चमरहिया तालाब के पास से चार जुवारियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अहमदपुर निवासी रिजवान,इस्माइल, मुबाकर व प्रेमकुमार  बताया। इस दौरान जुएं के फड़ से सात सौ पचीस रुपये नगद व बावन तास के पत्ते बरामद हुए।पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चारों को जेल भेजने की कारवाई की।

No comments