गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के द्वारा एक अभियान चला कर खण्डित मूर्तियों व पूजन सामग्री विसर्जन किया
HTN ✍️ Live
Gomti Nagar Public Welfare Mahasamithi Lucknow
देवी देवता की मूर्ति का विसर्जन किया
गोमतीनगर में विभिन्न स्थानों पर लोग खण्डित मूर्तियों व पूजन सामग्री को पार्कों, पीपल या अन्य पेड़ों के नीचे डाल देते हैं जिसके कारण उनका अपमान होता है। गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के द्वारा एक अभियान चला कर गोमतीनगर के सभी खण्डों की पार्कों, पेड़ों आदि स्थानों पर पड़ी खण्डित मूर्तियों व पूजन सामग्री को एकत्र करके कुड़िया घाट स्थित् विसर्जन स्थल पर आज ससम्मान विसर्जन कराया। इस अभियान में महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ल, सचिव रूप कुमार शर्मा, शील शुक्ला, नन्दिनी मिश्रा, अमित शर्मा, घनश्याम पाण्डेय, मनोज कुमार मिश्रा, अजय तिवारी, मो. सगीर, रिषभ मूर्तियों के विसर्जन मे शामिल रहे। इस अभियान में सभी उप खण्ड समितियों के पदाधिकारियों ने मूर्तियों को एकत्रित करने में सहयोग प्रदान किया। इसकी जानकारी रूप कुमार शर्मा
सचिव गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति, लखनऊ
No comments